Advertisement

Responsive Advertisement

वाक्यांश के लिए एक शब्द /a word for phrase/ हिन्दी_व्याकरण /hindi_grammar/one_word in Hindi



वाक्यांश के लिए एक शब्द - 

केन्द्र तथा राज्य की सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

* परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण *


अंक में सोने वाला - अंकशायी

जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो - अंकेक्षक

हाथी को हाँकने का लोहे का तीखा औज़ार - अंकुश

किसी के शरीर की रक्षा करने वाला - अंगरक्षक

मूलकथा में आनेवाला प्रसंग, लघु कथा - अंतःकथा

महल का वह भाग जहाँ रानियाँ निवास करती हैं - अंतः पुर

जो जातियों के बीच में हो - अंतरजातीय

धरती और स्वर्ग (आकाश) के बीच का स्थान - अंतरिक्ष

तट का जो भाग जल के भीतर हो - अंतरीप

मन में होनेवाला स्वाभाविक ज्ञान - अंतर्ज्ञान

जो सबके मन की बात जानता हो - आंतरिक

जिस (नदी) के जल का प्रवाह गुप्त हो - अंतस्सलिला

वह विद्यार्थी जो आचार्य के पास ही निवास करता हो - अंतेवासी

जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ है - अंत्यज

जो बिना सोचे-समझे अनुगमन करे - अंधानुगामी

पानी भरनेवाला - अंबुवाह

अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना - अंशदान

जिसको कहा न जा सके - अकथनीय

जिसकी कल्पना न की जा सके - अकल्पनीय

 जिसको काटा न जा सके - अकाट्य

जिसके पास कुछ भी नहीं हो - अकिंचन

जिस लड़की का यौवन क्षत नहीं हुआ - अक्षतयौवना

जो पासे के खेल में कुशल हो - अक्षधूर्त

जिसमें कुछ करने की क्षमता न हो - अक्षम

जो क्षमा न किया जा सके - अक्षम्य

जिसका क्षय न हो - अक्षय

जिसका खंडन न किया जा सके - अखंड/अखंडनीय

जो खाने योग्य न हो - अखाद्य

जिसकी गिनती न की जा सके - अनगिनत

जहां तक ​​ पहुंचा नहीं जा सकता - अगम्य

जिसकी निंदा न की गई हो - अगर्हित

जो बहुत गहरा हो - अगाध

जो इंद्रियों (गो) द्वारा न जाना जा सके - अगोचर

बहुत कठिन मानदंडों की परीक्षा - अग्नि-परीक्षा

जो पहले गिना जाता हो - अग्रणी

जो पहले जन्मा हो (बड़ा भाई) - अग्रज

सबसे आगे रहनेवाला - अग्रणी

समाचार-पत्र का मुख्य लेख - संपादकीय/ अग्रलेख

आगे का विचार करनेवाला - अग्रसोची

जिसका चिंतन नहीं किया जा सके - अचिंतनीय, अचिंत्य

जिस पर चिंतन न किया गया हो - अचिंतित

जिसका चिंतन न किया जा सके - अचिंत्य

जिसकी चिकित्सा न हो सके - लाइलाज

जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके - अच्युत 

प्रसूता (संतान को जन्म देनेवाली) को दिया जानेवाला भोजन - अछवानी

जो छूने योग्य न हो - अछूत

जो छुआ न गया हो - अछूता

जिसका जन्म न हो - अज/अजन्मा

जिसने अभी तक जन्म न लिया हो - अजन्मा

जो कभी बूढ़ा न हो - अजर

जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो - अजातशत्रु

जिसको जीता न जा सके - अजेय

जो कुछ नहीं जानता हो - -अज्ञानी/अज्ञानी

जिसका पता न हो - अज्ञात

जिसके कुल / वंश का पता ज्ञान न हो - अज्ञात परिवार

ऐसे स्थान पर निवास जहाँ कोई पता न पा सके - अज्ञातवास

जिसे जाना न जा सके - अज्ञेय

जो अपनी बात से टले नहीं - अटल

न टूटनेवाला - अटूट

घर के सबसे ऊपर के खंड की कोठरी - अटारी

जिस हंसी से अट्टालिका तक हिल जाए/ठहाका लगाकर हंसना - अट्टहास

जो अपनी जगह से न डिगे - अडिग

अंड से जन्म लेनेवाला - अंडज

मर्यादा का उल्लंघन करके किया हुआ - अतिकृत

सीमा का अनुचित उल्लंघन - अतिक्रमण

जिसके आगमन की तिथि निश्चित न हो - अतिथि

आवश्यकता से अधिक बरसात - अतिवृष्टि

किसी बात को अत्यधिक बढ़ाकर कहना - अतिशयोक्ति

जिसका ज्ञान इंद्रियों के द्वारा न हो - अतींद्रिय

जो व्यतीत हो गया हो - अतीत

जो ऊँचा न हो - अतुंग

जिसकी तुलना न की जा सके - अतुलनीय

नाटक में बड़ी बहन - अत्तिका

जिसका त्याग न हो सके - अत्याज्य

शीघ्रता का अभाव - अत्वरा

जिसकी गहराई का पता न लग सके - अथाह

जिसका दमन न किया जा सके - अदम्य

जो देखने योग्य न हो - अदर्शनीय

आगे का विचार न कर सकनेवाला - अदूरदर्शी

जिसे देखा न जा सके - अदृश्य

जो पहले न देखा गया हो - अभूतपूर्व

जो आज तक से संबंध रखता है - अद्यतन

जिसके बराबर दूसरा न हो - अद्वितीय

जो ऋण लेता है (कर्जदार) - अधमर्ण

होठों पर लगी लाली (पान की लाली की लकीर) - अधरज

धर्म-शास्त्र के विरुद्ध कार्य - अधर्म

जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो - अधिकृत

पहाड़ के ऊपर की (समतल) ज़मीन (टेबिल लैंड) - 

अधित्यका

सर्वाधिक अधिकार प्राप्त शासक - अधिनायक

विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम - अधिनियम

अधिक से अधिक लिया जाता है - अधिभार/अधिकर

रथ पर चढ़ा हुआ योद्धा - अधिरथी

किसी पक्ष का समर्थन करनेवाला वकील - अधिवक्ता

वास्तविक मूल्य के ऊपर लिया जानेवाला शुल्क -अधिशुल्क

 वैधानिक सूचना जो सरकार द्वारा राजपत्र में प्रकाशित हो - अधिसूचना

किसी कार्यालय या विभाग का बह अधिकारी जो अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की निगरानी रखे - अधीक्षक

अध्ययन किया हुआ - अधित

जो अब तक से संबंध रखता है - अधुनातन

उतरती युवावस्था का - अधेड़

नीचे की ओर मुख किया हुआ - अधोमुखी

नीचे (अधः) लिखा हुआ - अधोलिखित

जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैं - अधोहस्ताक्षरी

किसी सभा या संस्था का प्रधान - अध्यक्ष

राष्ट्रपति/राज्यपाल द्वारा जारी आदेश/सीमित अवधि का आदेश - अध्यादेश

ज्ञात या कल्पित तथ्यों के आधार पर लिया गया निर्णय - अध्याहरण

वह स्त्री जिसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया हो - अध्यूढ़ा

जिसका अंत न हो - अनंत

जो बिना अंतर (गैप) के घटित हो - अनंतर

जिसे गिना न जा सके - अनगिनत

आज के दिन से पूर्व का काल - अनद्यतन भूत

अन्य से संबंध न रखनेवाला, किसी एक में ही विश्वास होना - अनन्य

जिसका कोई दूसरा उपाय न हो - अनन्योपाय

जिसकी अपेक्षा न हो - अनपेक्षित

जिसे किसी बात का पता न हो - अनभिज्ञ

जिसके विषय में कोई ज्ञान न हो - अनवगत, अज्ञात

जो सदा से चलता आ रहा है - अनवरत, सनातन

जिस पर आक्रमण न किया गया हो - अनाक्रांत

जो कभी न आया हो (भविष्य) - अनागत

जिसके माता-पिता न हो - अनाथ

जिसका कोई आदि/प्रारंभ न हो - अनादि

जिसका आदर न किया गया हो - अनादृत

जो दोहराया न गया हो - अनावर्त 

जिसकी आवश्यकता न हो - अनावश्यक

जो ढका हुआ न हो - अनावृत

वर्षा का बिलकुल न होना - अनावृष्टि

जिसे बुलाया न गया हो - 

जिसका कोई घर (निकेत) नहीं है - अनिकेत

वह सिद्धांत जो हर वस्तु को नश्वर मानता हो - अनित्यवादी 

पलक को झपकाए बिना - अनिमेष, निर्निमेष

जो नियंत्रण में न हो - अनियंत्रित

जो नियमानुसार न हो - अनियमित

जिसका विरोध न हुआ हो या न हो सके - अनिरुद्ध, निर्विरोध

जिसका भाषा द्वारा वर्णन न किया जा सके - अनिर्वचनीय, अवर्णनीय

जिसका निवारण न किया जा सके/जिसे करना आवश्यक हो - अनिवार्य

जिसके बारे में कोई निश्चय न हो - अनिश्चित

किसी के दुख से दुखी होकर उस पर दया करना - अनुकंपा

अनुकरण करने योग्य व्यवहार (कार्य का अनुकरण) - अनुकरणीय

किसी के पीछे चलनेवाला (अनुगमन करनेवाला) - अनुगामी, अनुयायी

जो अनुग्रह (कृपा) से युक्त हो - अनुगृहीत

किसी छोटे पर प्रसन्न हो कर उसका उपकार करना - अनुग्रह

जिस भाई ने बाद में जन्म लिया हो (छोटा भाई) - अनुज

जिसका उत्तर न दिया गया हो - अनुत्तरित

जो परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ हो - अनुत्तीर्ण

किसी कार्य के लिए दी जानेवाली सहायता - अनुदान

जिसकी उपमा न दी जा सके - अनुपम

अनुभव प्राप्त व्यक्ति - अनुभवी

जिसका अनुभव किया गया हो - अनुभूत

ज्ञात के आधार पर अज्ञात का ज्ञान - अनुमान

किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया - अनुमोदन

किसी संप्रदाय या सिद्धांत का समर्थन करनेवाला - अनुयायी

प्रेम उत्पन्न करनेवाला - अनुरंजक

वह व्यक्ति जो किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रति आसक्त हो - 

अनुरक्त

जिसका उच्चारण न किया गया हो - अनुच्चरित

बार-बार बोलना - अनुलाप

उच्च्च वर्ण के पुरुष के साथ निम्न वर्ण की स्त्री का विवाह

- अनुलोम विवाह

जिसका उल्लंघन करना उचित न हो - अनुल्लंघनीय

एक भाषा में लिखी या कही गई बात को अन्य भाषा में लिखने या कहने की क्रिया - अनुवाद    

परंपरा से चली आई कथा - अनुश्रुति

अनुसंधान की इच्छा - अनुसंधित्सा

अनुसरण (संपूर्ण रूप में) करने योग्य - अनुसरणीय

पहले लिखे गए पत्र का स्मरण करते हुए लिखा गया पत्र - अनुस्मारक 

अनुवाद किया हुआ/जिस ग्रंथ का अनुवाद हो गया हो - अनूदित

अविवाहित महिला - अनूढ़ा

जो जानबर किसी की देख-रेख में न रहा हो - अनेर

नवागत/शिशु को पहले-पहल अन्न खिलाने की क्रिया - अन्नप्राशन

दूध पिलानेवाली धाय - अन्ना

जिसका मन कहीं अन्यत्र लगा हो - अन्यमनस्क

एक से अधिक माताओं से उत्पन्न हुए भाई - अन्योदर

नीचे की ओर लाना या खींचना - अपकर्ष

जो पहले पढ़ा न गया हो - अपठित

जो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध है - अपथ्य

आविकृत शब्द या भाषा - अपभ्रश

जिसका अपराध सिद्ध हो गया हो - अपराधी

वह समय जो दोपहर के बाद आता है - अपराहन

आबश्यकता से अधिक धन हो तो उसका त्याग - अपरिग्रह

जो ढका हुआ न हो - अपरिछिन्न

जो सँवारा या साफ न किया जा सके - अपरिमार्जित

जिसे मापा न जा सके - अपरिमेय

साधारण नियम के विरुद्ध बात - अपवाद

जो धन को व्यर्थ ही खर्च करता हो - अपव्ययी

देह का दाहिना भाग (सव्य-बायाँ का उलटा-दायाँ) - अपसव्य

जिससे आर-पार न देखा जा सके - अपारदर्शी

जो पूरा या भरा हुआ न हो - अपूर्ण

जिसकी अपेक्षा हो - अपेक्षित

जो पीने योग्य न हो - अपेय

जिसकी आकृति का कोई और न मिले - अप्रतिरूप

जिसकी आशा न की गई हो - अप्रत्याशित

जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके - अप्रमेय

जो व्यक्ति विदेश में रहता हो - अप्रवासी

जिस बस्त्र को पहना न गया हो, न जोता हुआ खेत - अप्रहत

स्वर्ग की नर्तकी - अप्सरा / अमरांगना

जो भय रहित हो/जिसे भयं न हो - अभय/निर्भय

किसी को भय/त्रास से बचाने का दान - अभयदान

जाननेवाला - अभिज्ञ

किसी श्रेष्ठ का स्वागत - अभिनंदन

अभिनय करनेवाला पुरुष - अभिनेता

अभिनय करनेवाली स्त्री - अभिनेत्री

जिस पर अभियोग (अपराध का आरोप) लगाया गया हो - अभियुक्त

जो किसी पर अभियोग लगाए - अभियोगी

किसी विशेष वस्तु की हार्दिक इच्छा - अभिलाषा

जिसे शाप दिया गया है - अभिशप्त

किसी काम के बार-बार करने की तीव्र इच्छा - अभीप्सा

जो पहले न हुआ हो - अभूतपूर्व

जिसको भेदा न जा सके - अभेद्य

जो कभी मरे नहीं - अमर

आम का बगीचा - अमराई

इंद्र की पुरी - अमरावती

जो मनुष्य के लिए उचित न हो - अमानुषिक

जो असत्य न बोले - अमिथ्यावादी

जिस वस्तु का मूल्य न आँका जा सके - अमूल्य

जो बिन माँगे मिल जाए - अयाचित

जिसकी कोई रक्षा न कर रहा हो - अरक्षित

जो साहित्य-कला आदि में रस न ले - अरसिक

जिसको लाँघा न जा सके - अलंघ्य

कुबेर की नगरी - अलकापुरी

जिसको देखा न जा सके - अलक्ष्य

जिसको प्राप्त न किया जा सके - अलभ्य

जो इस लोक/संसार से संबंधित न हो - अलौकिक

जो कम जानता हो - अल्पज्ञ

जो कम बोलता हो - अल्पभाषी

बहुत कम बरसात होना - अल्पवृष्टि

आदेश की अवहेलना - अवज्ञा

जो बध करने योग्य न हो - अवध्य

जो कार्य अवश्य होनेवाला हो - अवश्यंभावी

भाव को छिपाना - अवहित्था

न कहने योग्य वचन - अवाच्य

जिस पर विचार किया गया हो - अविचारित

जिसका विभाजन न किया गया हो - अविभक्त

जिसका विभाजन न किया जा सके - अविभाज्य

जिसका विवाह न हुआ हो - अविवाहित, अपरिणीत

अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभाव - अविवेक

जो भला-बुरा न समझता हो/सोच-समझकर काम न करता हो - अविवेकी

जिस पर विश्वास न किया जा सके - अविश्वसनीय

जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो - अवीरा

बह कार्य जो बिना वेतन के किया जाए - अवैतनिक

जो विधि या कानून के विरुद्ध हो - अवैध

जो विधान के अनुसार न ह - अवैधानिक

जिसको व्यवहार में न लाया गया हो - अव्यवहत

जिसमें शक्ति न हो - अशक्त

न हो सकनेवाला (कार्य आदि) - अशक्य

शोक से रहित हो - अशोक

जो शोक करने योग्य न हो - अशोच्य / अशोक्य

जो कहने-सुनने-देखने में लज्जापूर्ण, घिनौना हो - अश्लील

जो अश्व का आरोही है/जो घोड़े पर सवार है - अश्वारोही

आठ पदवाला - अष्टपदी

जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों/पाणिनि का व्याकरण ग्रंथ - अष्टाध्यायी

जिसमें संदेह न हो - असंदिग्ध

जो संभव न हों/जो नहीं हो सकता - असंभव

जो समान न हो - असम / असमान

जो सहनशील न हो - असहिष्णु

जिसको सहन न किया जा सके - असह्य

जो विधान या नियम के विरुद्ध हो - असांविधानिक

जिस रोग का इलाज न किया जा सके - असाध्य रोग/लाइलाज

जिसे साधा न जा सके/जो वश में न आ सके - असाध्य

जो उचित समय पर न हो - असामयिक

जो स्त्री सूर्य भी न देख सके (घर के अंदर ही रहनेवाली) - असूर्यपश्या

















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ